Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeखबरेंप्रभुजी ने मुंबई में खोला रेल सुविधाओं का पिटारा

प्रभुजी ने मुंबई में खोला रेल सुविधाओं का पिटारा

मुंबई। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 8 जून को रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बांद्रा टर्मिनस पर नये होम प्लेटफॉर्म एवं बुकिंग कार्यालय, कांदिवली स्टेशन पर एक एस्केलेटर एवं बुकिंग कार्यालय तथा गोरेगाँव स्टेशन पर तीन एस्केलेटरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए. के. मित्तल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

उपरोक्त सुविधाओं का उद्घाटन समारोह मुंबई में बांद्रा टर्मिनस तथा कांदिवली रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया। माननीय सांसद श्री गोपाल शेट्टी, माननीय विधायक श्री योगेश सागर एवं श्री अतुल भातखलकर अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ कांदिवली स्टेशन पर उपस्थित थे, जबकि माननीय सांसद श्री अरविंद सावंत तथा श्री राजन विचारे एवं माननीय विधायक श्री आशीष शेलार बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर उद्घाटन समारोह हेतु उपस्थित थे। माननीय रेल मंत्री ने रेल भवन, नई दिल्ली से इन यात्री सुविधाओं की डिजिटल पट्टिकाओं का अनावरण सम्बंधित रेलवे स्टेशनों पर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर पश्चिम एवं मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकुल जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।

बांद्रा टर्मिनस : होम प्लेटफॉर्म तथा बुकिंग कार्यालय का उद्घाटन

बांद्रा टर्मिनस को पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई महानगर के एक महत्त्वपूर्ण यात्री टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1992 को की गई थी। मुंबई महानगर की लगातार बढ़ती हुई यात्री जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से इस टर्मिनस पर एक आकर्षक नई स्टेशन इमारत बनाई गई, जिसमें अतिरिक्त बुकिंग खिड़कियाँ, यात्री आरक्षण केन्द्र, प्रतीक्षालय, अमानती सामान घर, आधुनिक खानपान गृह, प्रतीक्षा कक्ष, विश्राम कक्ष इत्यादि जैसी समस्त यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।

बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर एक नये होम प्लेटफॉर्म को उपलब्ध कराने के लिए यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य निर्माण विभाग द्वारा एमयूटीपी II के अंतर्गत छठी लाइन के निर्माण कार्य के अंतर्गत किया गया है, जिसकी कुल लागत 33.24 करोड़ रु. आई है। इसके अतिरिक्त बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर नये एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का भी निर्माण एमयूटीपी II परियोजना के अंतर्गत ट्रेसपासिंग कंट्रोल के लिए किये गये प्रयासों के अंतर्गत 1.5 करोड़ रु. की लागत से किया गया है। यह पूरा काम पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।

बांद्रा टर्मिनस मुंबई मंडल पर मुंबई सेंट्रल के बाद दूसरा बड़ा टर्मिनस है जो मुंबई से लम्बी दूरी को जाने वाली ट्रेनों को सेवा प्रदान करता है। यह 40 जोड़ी ट्रेनों के ज़रिये औसतन प्रतिदिन 14 हजार आरक्षित एवं 6000 अनारक्षित यात्रियों को सेवा प्रदान करता है। बांद्रा टर्मिनस की औसत दैनिक आय आरक्षित यात्रियों से लगभग 94.83 लाख रु. तथा अनारक्षित यात्रियों से 10.99 लाख रु. है। पार्सल यातायात से दैनिक आय लगभग 4.3 लाख रु. है।

कांदिवली स्टेशन पर एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय और एस्केलेटर
कांदिवली स्टेशन पर दक्षिणी दिशा में स्थित बीएमसी के पैदल ऊपरी पुल और लोकल लाइन पर बने रेलवे के पैदल ऊपरी पुल के बीच एलिवेटेड डेक का प्रावधान है। इस एलिवेटेड डेक पर बुकिंग कार्यालय की 5 खिड़कियाँ हैं तथा यह डेक एक एस्केलेटर द्वारा जुड़ा हुआ है। यह कार्य एमआरवीसी द्वारा एमयूटीपी II परियोजना के अंतर्गत ट्रेसपासिंग कंट्रोल के लिए किये गये प्रयासों के अंतर्गत 5.1 करोड़ रु. की लागत से किया। कांदिवली स्टेशन से प्रतिदिन 1.72 लाख से अधिक यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हैं। कांदिवली स्टेशन की दैनिक औसत यात्री आमदनी लगभग 10.06 लाख रु. है। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए कांदिवली स्टेशन पर एक नये एलिवेटेड बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया गया है तथा एक एस्केलेटर स्थापित किया गया है।

गोरेगाँव स्टेशन पर एस्केलेटर का उद्घाटन
गोरेगाँव स्टेशन से प्रतिदिन 1.54 लाख से अधिक यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हैं। गोरेगाँव स्टेशन की दैनिक औसत यात्री आमदनी लगभग 8.78 लाख रु. है। यहाँ 3 नये एस्केलेटर गोरेगाँव स्टेशन पर यात्रियों की जरूरतों को देखकर बनाये गये हैं। इन 3 एस्केलेटरों के साथ गोरेगाँव स्टेशन पर अब एलिवेटेड डेक 6 एस्केलेटरों द्वारा जुड़ गया है। इन 3 एस्केलेटरों की निर्माण लागत लगभग 1.6 करोड़ रु. है। ये एस्केलेटर एमआरवीसी द्वारा बुकिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर इत्यादि वाले एलिवेटेड डेक के निर्माण कार्य का एक हिस्सा है।

फोटो कैप्शनः माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु बुधवार, 8 जून, 2016 को रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये मुंबई उपनगरीय खंड की विभिन्न यात्री सुविधाओं के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए। दूसरी पंक्ति में कांदिवली स्टेशन पर नये एस्केलेटर का उद्घाटन करते हुए माननीय सांसद श्री गोपाल शेट्टी, जबकि माननीय विधायक श्री आशीष शेलार बांद्रा टर्मिनस पर नये होम प्लेटफॉर्म एवं बुकिंग कार्यालय की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण करते हुए। पश्चिम तथा मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल एवं मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर दिखाई दे रहे हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार