Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeखबरें'प्रभु' कृपा से मुंबई को मिला 'राम मंदिर'

‘प्रभु’ कृपा से मुंबई को मिला ‘राम मंदिर’

मुंबई।रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर ने गोरेगाँव एवं जोगेश्वरी स्टेशन के मध्य नवनिर्मित ‘राम मंदिर’ उपनगरीय स्टेशन का उद्घाटन किया। माननीय केन्द्रीय एवं राज्य मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल एवं मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रभात सहाय ने माननीय रेलमंत्री सहित सभी गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के माननीय परिवहन एवं खार भूमिविकास मंत्री श्री दिवाकर रावते, महाराष्ट्र सरकार के माननीय आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री रविंद्र वायकर,महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर तथा माननीय सांसद सर्वश्री गजानन कीर्तिकर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सांसद गोपाल शेट्टी एवं डॉ. किरीट सोमैया, माननीय विधायक श्री अमित साटम एवं श्री सुनील प्रभु सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारीऔर बड़ी संख्या में रेल उपभोक्ता भी इस समारोह में उपस्थित थे।

काफी लम्बे समय से जोगेश्वरी एवं गोरेगाँव के मध्य उपनगरीय स्टेशन बनाने की माँग की जा रही थी। तदनुसार, जोगेश्वरी एवं गोरेगाँव के मध्य एक नवनिर्मित राम मंदिर स्टेशन का निर्माण किया गया। इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 3 तथा 4 पर क्रमशः डाउन तथा अप दिशा की ‘धीमी’ लोकल ही ठहरा करेगी। इस स्टेशन पर धीमी तथा हार्बर लाइन की ट्रेन सेवा हेतु कुल 4 प्लेटफॉर्म हैं। राम मंदिर स्टेशन के खुलने के पश्चात चर्चगेट एवं दहाणू रोड के बीच उपनगरीय स्टेशनों की कुल सं. 37 हो गई है। चर्चगेट-बोरीवली स्टेशनों के बीच चलने वाली सभी सेमी फास्ट एवं फास्ट सेवाएँ धीमी लाइनों पर चलने के दौरान भी राम मंदिर स्टेशन पर नहीं ठहरा करेगी। डाउन दिशा में राम मंदिर रुकने वाली पहली ट्रेन बोरीवली 90801 है, जो चर्चगेट से 17.11बजे छूटकर 18.00 बजे राम मंदिर ाú तथा अप दिशा में इस स्टेशन पर रुकने वाली पहली ट्रेन बोरीवली 90830 है, जो बोरीवली से 17.57 बजे छूटकर18.10 बजे राम मंदिर पहुँची। अप दिशा की सभी 227 धीमी ट्रेनें तथा डाउन दिशा की सभी 249 धीमी ट्रेनें (कुल 476 सेवाएँ) राम मंदिर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 एवं 4 पर ठहरेंगी। राम मंदिर स्टेशन के राम मंदिर स्टेशन के खुल जाने से जोगेश्वरी तथा गोरेगाँव स्टेशन के यात्री भार में उल्लेखनीय कमी आयेगी एवं इसके आसपास रहने वाले रहिवासियों को भी काफी सहूलियत होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार