1

जापान में इंट्रासेप्ट बायोसिमिलर बेचेगी ल्युपिन

मुंबई। प्रमुख घरेलू फार्मा कंपनी ल्युपिन ने जापान में उसकी इंट्रासेप्ट बायोसिमिलर दवा के वितरण, संवर्द्धन एवं बिक्री के लिए वहाँ की कंपनी निचि-इको के साथ समझौता किया है। जापान में इस दवा की बिक्री के लिए अभी लाइसेंस लेने का काम बाकी है।

ल्युपिन ने आज बीएसई को बताया कि जापान की उसकी इकाई क्योवा ने मार्च में वहाँ के नियामक फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज एजेंसी के पास इसके लिए आवेदन किया है। दवा का वैश्विक क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसमें 11 देशों में 500 मरीजों पर परीक्षण किया गया।

इंट्रासेप्ट का इस्तेमाल पाँच तरह के इनफ्लेमेट्री बीमारियों में होता है। इनमें रयोमेटोइड आर्थराइटिस, प्लेक सोरिएसिस, सोरिएटिक आर्थराइटिस, एंकिलूजिंग स्पोंडिलाइटिस और पॉलीआर्टिक्यूलर जूवेनाइल आइडियोपैथिक आर्थराइटिस शामिल हैं। जापान में इस दवा का बड़ा बाजार है। अमेरिका से बाहर जापान और यूरोप समेत इस दवा का बाजार करीब चार अरब अमेरिकी डॉलर का है।