1

मीडिया विमर्श ने प्रकाशित किया तेलुगु मीडिया पर केंद्रित विशेषांक

भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता में अंतरसंवाद और समन्वय के उद्देश्यों से मीडिया विमर्श भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता पर शोधपरक सामग्री देने का प्रयास अपने जन्म से ही कर रही है।

मीडिया विमर्श के कार्यकारी संपादक श्री संजय द्विवेदी ने बताया कि मीडिया विमर्श ने उर्दू पत्रकारिता और गुजराती पत्रकारिता के बाद तेलुगु मीडिया पर केंद्रित विशेषांक का प्रकाशन किया है। अपने बारह सालों की यात्रा पूर्ण कर चुकी मीडिया विमर्श के इस अंक में 150 पेज तेलुगू पत्रकारिता को समर्पित करते हुए उसके विविध पक्षों पर बातचीत की गयी है। तेलुगु देश की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, उसके मीडिया का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। आज वह एक वैश्विक भाषा भी है। पत्रिका के इस अंक में तेलुगु मीडिया और साहित्य के नामवर लेखकों के शोधपरक लेख हैं। इसका संपादन पांडिचेरी विवि में हिंदी के प्राध्यापक डा. सी.जय शंकर बाबु ने किया है। अंक की पीडीएफ कापी आप विद्वानों के अवलोकन हेतु प्रेषित है। भाषाई सद्भावना के लिए किए जा रहे इस प्रयास को आपकी स्वीकृति और स्नेह मिलेगा, ऐसा विश्वास है। अपनी प्रतिक्रियाओं से अवगत कराएंगें तो प्रसन्नता होगी।

प्रो. संजय द्विवेदी
कार्यकारी संपादकः मीडिया विमर्श, भोपाल
मोबाइल-09893598888
http://sanjayubach.blogspot.com/