Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियाबल्लेबाज़ मनीष पांडे के यादगार अनुभव

बल्लेबाज़ मनीष पांडे के यादगार अनुभव

बल्लेबाज़ अक्सर अपनी बल्लेबाज़ी कौशलों के लिए अलग– अलग लोगों को श्रेय देते हैं लेकिन मनीष पांडे के लिए इसका बहुत ही साधारण फॉर्मूला है। आज वे जिस तरह के पावर हिटर बन चुके हैं, उसके लिए वे सिर्फ दो चीजों को जिम्मेदार बताते हैं– गेंद की टाइमिंग समझना और एक अच्छी बैट का होना।

पांडे अपने बल्लों (बैट्स) को लेकर बहुत संजीदा हैं। वे बताते हैं, “कई मायनों में मेरी बैट एक गर्लफ्रेंड जैसी है, खासकर तब जब मैं मैच खेल रहा होऊं और मेरी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) आस–पास न हो।”

पांडे हंसते हुए बताते हैं कि, “कई बार मेरे बल्ले से मेरी ‘लड़ाई’ हो जाती है। मैं अपने बल्ले से कहता हूँ कि जब मैं गेंद की धुनाई शुरु करता हूँ तब तुम बदल जाते हो और वह मुझे पलट कर कहता है, ‘मुझे लगता है तुम बदल जाते हो!”

हो सकता है पांडे के वास्तविक जीवन में सिर्फ एक ही महिला हो (इन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में अपनी प्रेमिका आश्रिता शेट्टी से विवाह कर लिया था) लेकिन इन्हें अपने बल्लों से ‘धोखा’ करने के लिए जाना जाता है। “मेरे बैग में 5 ‘गर्लफ्रेंड्स’ हैं— इनमें से हर एक बल्ला अलग– अलग अवसरों के लिए विशेष है। जैसे, जिस बल्ले से मैंने अपना आईपीएल शतक जड़ा था, उसे मैं अपना ‘शैडो ’ बैट कहता हूँ। जब भी मुझे अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाने या बड़े गेम की तैयारी करनी होती है, मैं इसी बल्ले का इस्तेमाल करता हूँ।”

अन्य जाने–माने क्रिकेटरों के जैसे ही पांडे के भी अपने सूपर्स्टिशंस (अंधविश्वास) हैं। “मैं ऐसे एक भी क्रिकेटर को नहीं जानता जिसका कोई सूपर्स्टिशन न हो। मेरे लिए, यदि मैं किसी एक बैट से असाधारण पारी खेल लूँ, तो फिर उसे संभाल कर नहीं रख देता, बल्कि लगातार उसका इस्तेमाल करता रहता हूँ। यह मेरे लिए गुड लक चार्म जैसा हो जाता है।”

लेकिन बैट के साथ उनका रिश्ता संयोग से बना रिश्ता नहीं है– यहां बहुत ही सुरक्षित तरह का लगाव है। वे बताते हैं, “मेरे लिए, खेल के दौरान बल्ले का खराब हो जाना ठीक वैसा ही है जैसे कि मैं अपनी विकेट गंवा दूं। जब बल्ला चटक या टूट जाता है, तब मुझे लगता है जैसे मैंने खुद को चोटिल कर दिया।”

निश्चित रूप से इसका मतलब यह नहीं है कि पांडे अपने बल्लों (बैट्स) को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं। वे इस दर्शन में विश्वास करते हैं कि ‘यदि आप किसी चीज़ से प्रेम करते हैं तो उसे बंधन से मुक्त रखें।’

“मैं अक्सर अपने बल्ले दे दिया करता हूँ। सिर्फ क्रिकेटर बनने के इच्छुक छोटे बच्चों को ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के सदस्यों को भी। खासकर गेंदबाज़ मुझसे मेरा बल्ला मांगने आते हैं और कभी– कभी मुझे देना पड़ता है!”

मनीष पांडे की क्रिकेट जर्नी और इनके निजी जीवन के मज़ेदार किस्सों के बारे में जानने के लिए क्रिकबज़ के शो स्पाइसी पिच का नवीनतम वेब एपिसोड देखें। यह एपिसोड क्रिकबज़ की वेबसाइट के साथ– साथ उसके एप पर शनिवार, 16 मई से देखा जा सकता है।

लिंक: Manish Pandey Episode

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार