Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमेरे जिनवर मेरे गुरुवर का भव्य मुहूर्त

मेरे जिनवर मेरे गुरुवर का भव्य मुहूर्त

श्री विद्यासागर जी के प्रेरणामयी जीवन को ’मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’’ फ़िल्म में दिखाया जाएगा ” सुनील आचार्य

मुंबई : इन दिनो बायोपिक फ़िल्में दर्शकों से दर्शकों की पहली पसंद हैं बायोपिक फ़िल्मों में एक समाज के ऐसे व्यक्तित्व जिनके जीवन की घटनाओं, संघर्ष और लोककल्याण के कार्य आनेवाले कई वर्षों तक लोगों के लिए प्रेरणा बने किरदार को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। दिगम्बरचार्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन की अभूतपूर्व घटनाओं, जनकल्याण के लिए उनके द्वारा किया गए त्याग और तपस्या को अब एक फ़िल्म के माध्यम से पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। नाथ मूवीज़ के बैनर तले फ़िल्म मेरे जिनवर मेरे गुरुवर का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया।

इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निर्देश श्री सुनील आचार्य, फ़िल्म के शीर्ष कलाकार नवतेज, अंकिता लोखंडा, भाग्यश्री, गीतकार दिनेश जैन संगीतकार विवियन रिचर्डसन, गायिका ख़ुशबू जैन, कोरियोग्राफ़र निक्की बत्रा, उधोग पति अशोक जैन एवं मनीषा जैन, अजय जैन एवं कश्मीरा जैन, अनिल सराफ़ और नीलू सराफ़ उपस्थित थे।

राष्ट्र-चिन्तक,कवि हृदय,गौ सेवक, त्याग व तपस्या की साक्षात् मूरत जैनाचार्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘’मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’’ का निर्माण नाथ मूवीज़ द्वारा शकुन्तलम स्टूडियो के सहयोग से किया जा रहा हैं।

फ़िल्म के महूरत के साथ गीतकार सुरेश वाड़कर ने अपने मधुर स्वर में एक गाना भी रिकार्ड किया। ‘’मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’’ एक संगीतमय फ़िल्म होगी फ़िल्म इंडस्ट्री के शीर्ष गायक जावेद अली, कैलाश खेर, शदाब साबरी, सुरेश वाड़कर, ख़ुशबू जैन द्वारा मधुर और प्रेरणादायी गीतों को तैयार किया गया हैं।

फ़िल्म में अभिनेता नवतेज सिंह , भाग्यश्री, अंकिता लोखंडा और गोविंद नामदेव प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे। ‘’मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’’ की कहानी क्षुल्लक़ धैर्यसागर जी महाराज ने लिखी हैं फ़िल्म के संगीतकार विवीयन रिचर्डसन हैं गीत दिनेश जैन एवं सुरेश त्रिवेदी ने लिखे हैं। फ़िल्म के एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजीव प्रसाद हैं और साउंड इंजीनियर आकृति राजीव प्रसाद और चिन्मय पराडिया हैं।

इस अवसर पर सुनील आचार्य ने कहाकि “ 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूरा जीवन प्रेरणादायी हैं मूलरूप से दक्षिण भारतीय होने के बाद भी आचार्य जी ने हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए अपने संकल्प पर दृढ़ रहे हैं आचार्य जी के बचपन की कई घटनायें हैं विश्व कल्याण का संकल्प, गौं हत्या को रोकने के लिए उनका आमरण अनशन के बाद सरकार के झुकना पड़ा और गायों से भरीं ट्रकों को स्वतंत्र करना पड़ा बाद में आचार्य जी के नाम पर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करना, सब कुछ एक फ़िल्म के माध्यम से विश्व पटल पर दिखाया जाएगा। पूरे चार वर्ष के रिसर्च और संतो से चर्चा के बाद दिगम्बर समाज पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया गया आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत फ़िल्म होगी।

’मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’’ का फ़िल्मांकन मुंबई, इंदौर, अजमेर, जयपुर, सागर के विभिन्न लोकेशंस पर किया जाएगा। फ़िल्म को सबसे पहले विषय के फ़िल्म महोत्सव में भेजा जाएगा फिर पूरे देश के सिनेमगृहो में फ़िल्म प्रदाशित की जाएगी

मीडिया संपर्क
अश्वनी शुक्ला

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार