आप यहाँ है :

मंत्रीजी की बेटी मंत्री जी को स्कूल ले ही गई

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू की बेटी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। उनकी बेटी के स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। जिसके चलते वह अपने पिता को भी स्कूल ले गई। रिजिजू ने इससे जुड़ा एक वीडियो रविवार को ट्वीटर पर पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया और वह बहुत एक्साइटेड है।’

बता दें कि गृहराज्य मंत्री खुद भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और लोगों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी बेटी स्कूल चलने के लिए उन्हें मना रही है। वीडियो में वह रिजिजू से कहती हैं, ‘पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है। आपको कल आना होगा। मम्मी हमेशा मेरे स्कूल में आती हैं और मेरी परफॉर्मेंस देखती है पर आप मेरे स्कूल कभी नहीं आए।’

जिसके बाद रिजिजू कहते हैं कि वह आने की कोशिश करेंगे। आजकल काफी बिजी हैं तो क्या करूं। जिसके बाद उनकी बेटी जवाब में कहती हैं, ‘आपका ऑफिस है, आप अपने बॉस से कहो कि मुझे मेरी बेटी के स्कूल जाना है। आपके बॉस आपको माफ कर देंगे।’ गृहराज्य मंत्री के इस ट्वीट को 500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया और करीब 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top