1

बच्चों पर बुरा प्रभाव डाल रही है आधुनिक जीवनशैली – डॉ.जैन

राजनांदगांव। तीन साल से कम के बच्चों के लिए इलेक्ट्रानिक स्क्रीनों और उपकरणों का अधिक उपयोग इन बच्चों के दिमाग़ को बुरे तरीके से प्रभावित कर रहा है.एक चैरिटी की ताज़ा चेतावनी के हवाले से प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली से बच्चों के दिमाग़ पर प्रभाव पड़ रहा है.
चैरिटी व्हाट अबाउट द चिल्ड्रेन (वॉच) संस्था का कहना है कि बच्चों को कुर्सियों पर बैठाना और स्ट्रैप लगा देना या फिर स्मार्टफोन और टैबलेट देना खेलने के लिए, ये सब बच्चों के लिए घातक साबित हो रहे हैं.संस्था के अनुसार इन सबका बाद में बच्चों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
डॉ.जैन ने बताया कि अभिभावकों को कम उम्र के बच्चों के साथ ख़ुद रहना चाहिए ताकि वो बेहतर महसूस करें और इसी से उनके दिमाग़ का अच्छा विकास होता है.संस्था लंदन में एक सम्मेलन कर रही है जिसके केंद्र में यही मुद्दा होगा कि पहले के तीन साल बच्चों के भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर किस तरह से स्थायी प्रभाव डालते हैं.इसमें अभिभावकों और बच्चों के बीच बातचीत और सामाजिक गठबंधन पर ज़ोर दिया जाएगा.
डॉ.जैन ने बताया कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि बच्चों के दिमाग के विकास पर आधुनिक जीवन शैली का क्या असर पड़ता है. सामाजिक बातचीत से शारीरिक विकास पर असर पड़ता है, आंखों से जब आप बच्चों से बात करते हैं, गाते हैं, नाचते हैं तो उसका असर होता है. ये सब कम हो रहा है क्योंकि बच्चों को अब बांध कर रखा जा रहा है और माताएँ स्मार्टफोन पर बतिया रही हैं. नवजात बच्चों को चलने फिरने और नई चीज़ों को जानने का मौका चाहिए होता है ताकि उनका समग्र विकास हो सके।
—————————————