Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेप्रभु के मुरीद हैं मोदीजी और अमित शाह भी

प्रभु के मुरीद हैं मोदीजी और अमित शाह भी

ट्विटर के जरिए आम यात्रियों की समस्याओँ का चुटकी में निदान करने वाले केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के जन्म दिन पर आम लोगों के साथ ही केंद्र सरकार व भाजपा नेताओं ने भी ट्वीटर पर जमकर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई के साथ ही रेलवे का कायाकल्प परिवर्तन करने वाला मंत्री बताया। जवाब में प्रभु ने भी कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। अपने स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करता रहूंगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रभु के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि अभी तक के रेल में डायनेमिक मंत्री हैं प्रभु। जवाब में प्रभु ने शाह के बधाई को मोटिवेटेड बताया। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हार्ड वर्किंग मंत्री बताया तो गिरीराज सिंह ने बधाई के साथ लिखा सूखे के दौरान कई लोगों की आपने जान बचाई, प्रभु आपको दीर्घायु रखें।

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने तो प्रभु के साथ अपना फोटो भेजकर बधाई संदेश दिया। किरण रिजीजू ने पोस्ट में कहा है कि रेल की गति काफी बढ़ी है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, धर्मेद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के सभी मंत्रियों, सांसद, कार्यकताओं ने रेलवे की विशेष उपलब्धियों के साथ जन्मदिन की बधाई दी है। खास बात यह है कि हर पोस्ट का जवाब भी केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने खुद दिया है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार