1

मोदी सरकार ने गुजरात को रेल मंत्रालय ने 300 प्रतिशत ज्यादा धन दिया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुजरात के महसाणा में कहा कि मोदी की सरकार बनने के बाद गुजरात में रेलवे के विकास के लिए 300 प्रतिशत ज्यादा पैसा मिलने लगा है। महसाणा में सात नए प्रोजेक्ट्स की नींव रखने के दौरान सुरेश प्रभु ने कहा, ‘2009 से 2014 के बीच गुजरात में रेलवे को कुल 588 करोड़ रुपए मिले थे। पिछले दो सालों में यह रकम 2467 करोड़ रुपए हो गई है। यह 300 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग है।’

दो साल में किए गए अपने काम के बारे में बताते हुए प्रभु ने कहा, ‘हमने सरकार में आने के बाद केवल गुजरात में ही 3000 किलोमीटर रेल ट्रेक को बिजली की लाइन से जोड़ दिया। अभी राज्य में 24,240 करोड़ के 35 नए प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। नए उद्योगों को गुजरात की तरफ आकर्षित करने के लिए रेलवे के बुनियादी ढांचे पर काम करना जरूरी है।’

इस कार्यक्रम में प्रभु ने पीएम मोदी और मनमोहन सरकार की तुलना करने के लिए और भी बातें की। गुजरात के महसाणा में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद थे। उनके साथ मंच पर बीजेपी सांसद कीरट सोलंकी और जयश्री बेन भी मौजूद थीं।