1

मोदी सरकार के अफसरों को हिन्दी से एलर्जी

सेवा में,
श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, आई.ए.एस.
सचिव महोदय, 
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
एनडीसीसी-II  भवन, 'बी' विंग
चौथा तल, जय सिंह रोड
नई दिल्ली – 110001

महोदय, 
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रपत्र  जो कि संभवत: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी/सरकारी बीमा कंपनियों के अंतर्गत है। इसका कार्य सभी बैंक कर रहे हैं और गरीबों की इस योजना के फॉर्म  केवल अंग्रेजी में छपवा कर प्रयोग में लाए जा रहे हैं। जबकि नियमानुसार ये त्रिभाषी होने चाहिए । इस प्रकार बैंक व बीमा कंपनियाँ गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई प्रधानमंत्रीजी की योजना  की धज्जियाँ उड़ा रही हैं, प्रमाण स्वरुप एक प्रपत्र संलग्न है। देशभर में इं योजनाओं के केवल अंग्रेजी में छपे हुए आवेदन प्रपत्र ही जनता को उपलब्ध करवा रही हैं.

कृपया शीघ्र कार्यवाही करें और सभी सरकारी बीमा कंपनियों एवं सरकारी बैंकों को निर्देश जारी करें कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सभी छपे हुए अथवा ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र अनिवार्य रूप से त्रिभाषी रूप में तैयार किए जाएँ. केवल अंग्रेजी में छपे आवेदन प्रचलन/वितरण से बाहर किये जाएँ.

भवदीय 
प्रवीण जैन,
ए-१०३ आदीश्वर सोसाइटी, जैन मंदिर के पीछे, 
सेक्टर ९ ए, वाशी नवी मुंबई – ४००७०३  

प्रतिलिपि:
माननीय गृह मंत्री जी 
संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएँ विभाग