Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमोदीजी की एक पहल से रुका हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार

मोदीजी की एक पहल से रुका हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार

पीएम नरेंद्र मोदी की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को लेकर चलाई गई ‘पहल’ योजना से हजारों करोड़ रुपये का लीकेज रोकने में मदद मिली है।

पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर सोमवार शाम को अधिकारियों से आधार और सब्सिडी के नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से बचने वाली रकम की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने इस बैठक में अधिकारियों को ताकीद की कि लोगों को समय पर लाभ पहुंचना चाहिए और किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए।

पीएम नरेंद्र के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि 2015-16 में हम 30 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 61,000 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत दे चुके है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस दौरान देश भर में करीब 1.6 करोड़ फर्जी राशन कार्डों को डिलीट किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि फर्जी राशन कार्डों की पड़ताल करने से करीब 10,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। पीएम ने कहा कि यह उदाहरण है कि किस तरह से सब्सिडी के नकद हस्तांतरण की सुविधा से फर्जी लाभार्थियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। इसके अलावा 2014-15 में पहल योजना के फर्जी लाभार्थियों को भी पकड़ा गया है। इससे 14,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

पीएम मोदी ने अधिकारियों से बैठक के दौरान कहा कि सब्सिडी के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों को किसी तरह की समस्या न होने पाए और वक्त पर लाभ हासिल हो सके। पीएम ने कहा कि यह प्रयास ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के हमारे लक्ष्य के लिए जरूरी हैं। इससे भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और व्यवस्था मजबूत हो सकेगी।

साभार- टाईम्स ऑफ इंडिया से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार