आप यहाँ है :

मोहम्मद आज़िम बना समीर प्रजापति

नई दिल्ली। आर्यसमाज सेक्टर 9 पंचकूला में मोहम्मद आज़िम नामक युवक का मेरे ब्रह्मत्व में शास्त्रोक्त विधि से शुद्धिकरण कर सत्य सनातन वैदिक धर्म में दीक्षित किया गया। अब यह युवक समीर प्रजापति के नाम से जाना जाएगा।

युवक को वैदिक धर्म की विशेषताओं के बारे भी बताया गया जिसके बाद युवक ने प्रतिज्ञा ली कि वह भविष्य में भी नियमित रूप से आर्यसमाज से जुड़ा रहकर अपने ज्ञान को विस्तार प्रदान करेगा। मंच पर साथ मे बैठे हैं आचार्य नरेन्द्र आहूजा ‘विवेक’ व ब्रह्मचारी इन्द्रजीत जी, जिन्होंने अपने आशीर्वचन युवा दम्पति को प्रदान कर उन्हें वैदिक धर्म की श्रेष्ठता के बारे भी बताया। आचार्य जयवीर वैदिक जी, श्री पुनीत देसवाल जी व आर्यसमाज के प्रधान श्री धर्मवीर बत्रा जी ने भी अपने आशीर्वचन युवक के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदान किये।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top