आप यहाँ है :

म.प्र. सरकार शानबाग के नाम से पुरस्कार देगी

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार दुष्कर्म के बाद 42 साल तक कोमा में रहने और मंगलवार को दम तोड़ने वाली नर्स अरुणा शानबाग के नाम पर एक लाख रुपये का पुरस्कार देगी। यह पुरस्कार महिला उत्पीड़न के विरुद्ध काम करने वाली संस्था को दिया जाएगा। राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को हुई महिला पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत अरुणा को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि अब कानून में बदलाव लाने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणा सम्मान की प्रतीक हैं। उनके साथ जो हुआ, वह दर्दनाक है। पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता को बदलना होगा, आखिर कब तक इस तरह महिलाओं का उत्पीड़न होता रहेगा? उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि हम कानून की समीक्षा करें और उसमें जरूरी बदलाव लाएं, ताकि फिर किसी महिला को यह न झेलना पड़े।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top