Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीमुरारी बापू भी मुरीद हुए कुमार विश्वास के

मुरारी बापू भी मुरीद हुए कुमार विश्वास के

कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में आयोजित एक कवि सम्मेलन का वीडियो कुमार विश्वास ने शनिवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में जानेमाने रामकथा वाचक मोरारी बापू कुमार विश्वास की तारीफ में कह रहे हैं कि ‘कुमार विश्वास जी ने गजब कर दिया.’

इस पर कुमार विश्वास ने वीडियो अपने ट्वीटर पर डालते हुए कहा, ये वीडियो आप सब ढूँढ रहे थे, सो प्रस्तुत है ! सुबह सुबह प्रार्थना जैसा कुछ है, सुनिए और सबको भेजिए ! पुण्यसलिला माँ भागीरथी के तट पर गंगोत्री में युग-तुलसी, पूज्य मोरारी बापू के आशीष की कृपाछाया में काव्यपाठ ! आप तक मेरे आनंद का अंश पहुँचे ! जय सियाराम

https://youtu.be/42vG22XVizc

कुमार विश्वास ने यह भी बताया कि मोरारी बापू ने उनके काव्य पाठ से प्रसन्न होकर उन्हें नई उपाधि दी. उन्होंने कहा कि वो कुमार विश्वास को एक नया नाम दे रहे हैं- ‘युवान विश्वास.’ जानीमानी गायिका मालिनी अवस्थी ने भी कुमार विश्वास के कविता पाठ के लिए उनकी तारीफ की है.

जानी मानी लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी ने Malini Awasthi✔@maliniawasthi भी अपने ट्वीटर पर कुमार विश्वास की तारीफ करते हुए लिखा, मां सरस्वती की अटूट कृपा तुम पर बनी रहे विश्वास, तुम्हारा अध्ययन, तुम्हारा ज्ञान और उसपर वाणी पर नियंत्रण, यह त्रिवेणी मां सरस्वती की कृपा से ही सुलभ होती है। तुम मात्र एक कवि नही हो, संस्कृतिसलिला के सच्चे संवाहक हो, यशस्वी भव! हृदय से आशीर्वाद @DrKumarVishwas

उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम में मोरारी बापू की रामकथा के छठे दिन इस काव्य पाठ का आयोजन किया गया. इसमें कुमार विश्वास के साथ ही कुछ अन्य कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं. शहर के शोर से दूर भागीरथी की कलकल के बीच कुमार विश्वास ने राजनीतिक तंज भी कसे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आजकल दो राजनेता राज कर रहे हैं. एक पीएम और दूसरे सीएम. दोनों मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन ये कन्फर्म नहीं है कि कौन सा अभी भी मित्र है, और कौन सा नहीं. लेकिन फिर भी मित्र तो मित्र है.’

कुमार विश्वास की कविताओं से मोरारी बापू बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अगले दिन रामकथा में भी कुमार विश्वास की कविताओं का जिक्र किया और उनकी जमकर तारीफ की.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार