Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeकवितामेरा मौन जो कभी मुखर हो न हो सका

मेरा मौन जो कभी मुखर हो न हो सका

मेरा मौन जो कभी मुखर हो न हो सका,
मन की गहराइयों से जिव्हा पर आ न सका,
वो आज मुखर हो उठा है,

बीज के अंकुरण से पूर्व ही संहार से,
आहत मन नैनों के बांध तोड़ चला है,
कोमल कलियों के मसले जाने पर,
उद्वेलित हो चीत्कार कर रहा है,

नहीं हो अब यह कोमल कली का संहार,
जननी हूं मैं यह जान ले संसार,
ना रहेगी स्त्री तो,
क्या होगा नवजीवन संचार,

मेरा मौन जो कभी मुखर हो न हो सका,
मन की गहराइयों से जिव्हा पर आ न सका,
वो आज मुखर हो उठा है,

समाज के कायदों की जंजीरों से,
मुक्ति की पुकार कर रहा है,
स्त्री होने की कथित मर्यादा,
त्यागने को मन मचल रहा है,

बंधनों की बेड़ियां तोड़ने को मन बेकरार है,
प्यार की रेशमी डोर से बंधने को बेताब है,
बंधन तो हो प्यार का गठबंधन जैसे,
जिसमें बंधने मन मचल मचल जाए,

मेरा मौन जो कभी मुखर हो न हो सका,
मन की गहराइयों से जिव्हा पर आ न सका,
वो आज मुखर हो उठा है,

आओ आज कुछ रस्मों को तोड़ दें,
स्त्री भावना से जो खिलवाड़ करें,
उन्मुक्त होते पंखों को जो काट दे,
उन रिवाजों की आज हम होली जला दें,

कुछ रवायतें आज ऐसी बनाएं,
जो स्त्री के हौसलों को परवाज दें,
प्रेम और परवाह की रस्मों से सींचे,
जिससे उसे मिल सके नील गगन आकाश है,

आओ आज इस मौन को मुखर बना दें,
स्त्री पुरुष समानता को एक नई पहचान दें,
जीवन पथ पर साथ दोनो चलें,
न कोई आगे चले न कोई पीछे रहे,

आओ आज इस मौन को मुखर बना दें….

( श्रुतिका राजावत बैंक नोट प्रेस देवास में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं)

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार