1

भारतीय पुरातात्विक स्थलों के हिंदी वीडिओ बनाए नासा ने

अमेरिका में NASA (नैशनल ऐरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन) के वित्त पोषण वाले एक कार्यक्रम में भारत में स्थित मशहूर पुरातात्विक स्थलों और संस्थानों का विडियो बनाया गया है। इसके साथ-साथ इनकी वैज्ञानिक और तकनीक संबंधी जानकारी हिंदी में दी गई है। ये विडियो जयपुर में आमेर का किला और हवा महल, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कुतुब मीनार और उसमें स्थित जंग प्रतिरोधक लौह स्तंभ, चांद बावड़ी की सीढ़ियां और जयपुर फुट के मुख्यालय पर केंद्रित हैं।

नासा द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम स्टारटॉक ने हिंदी, अरबी, चीनी और दुनिया की अन्य भाषाओं को पढ़ाने व सिखाने को अपने लिए प्राथमिकता का मुद्दा बना लिया है। इस परियोजना के निदेशक वेद चौधरी को 90,000 डॉलर का अनुदान मिला है। इस कार्यक्रम का प्रबंधन मैरीलैंड विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय विदेशी भाषा केंद्र कर रहा है।

इस परियोजना के प्रधान अन्वेषक आलोक कुमार ने कहा, ‘यह अनोखा अनुभव है। मुझे नहीं पता था कि मुझे अपने शोध में इतना मजा आएगा।’ मैरीलैंड विश्वविद्यालय ने बताया कि विज्ञान आधारित ये अनुसंधान उन स्थलों पर किए जा रहे है जिनका चयन कुमार ने किया है। कुमार ने बताया कि 1799 में एक हिंदू वास्तुकार ने बिना किसी एयर कंडिशनिंग के मधुमक्खी के छत्ते जैसा हवा महल बनाया। इस महल की छोटी-छोटी खिड़कियों से अंदर जाती हवा प्रवाह की गति बढ़ाती हैं और प्राकृतिक ठंडापन देती है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि दिल्ली में 402 ईसवीं में बना करीब 24 फुट लंबा लोहे का स्तंभ हिंदू लोहारों के कौशल का प्रमाण है, जिन्होंने फॉस्फोरस से समृद्ध लोहे से इसे बनाया जिससे सदियों से मॉनसून और झुलसती गर्मी के बावजूद बिना जंग लगे यह जस का तस खड़ा है