Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचदवाओ के नए कानून से बढ़ेगी मुसीबते

दवाओ के नए कानून से बढ़ेगी मुसीबते

सरकार दवाओं के मामले , जिसके  कारण बार बार मेडिकल स्टोरों कि हड़ताल हो रही है , उसके कारण आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन्स कि भी मुसीबते बढ़ने वाली हैं | मैं बात को अपने ही उदहारण से शुरू करता हूँ | मैंने १५ साल पहले हिंदुजा अस्पताल से आप्रेशन करवाया था | उस समय डॉक्टरों ने एक दवा लिख कर दी थी जिसके बारे में कहा गया था कि इसे जिंदगी भर लेना पड़ेगा | मेरे मेडिकल स्टोर वाले को भी मेरी बीमारी और उसकी दावा के बारे में मालूम है , पर नए  FDA कानून के तहत वो मजबूर है | मैं हर १५ दिन की दवा एक साथ लेता हूँ | यानि हर १५ दिन में मुझे अस्पताल जाना पड़ेगा और डॉक्टर से लिखवाना पड़ेगा | अव्वल तो अस्पताल में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट २ महीने के पहले मिलता नहीं | २-४ महीने कि दवा एक साथ खरीदने की मेरी ताक़त नहीं , दूसरे ६५ साल कि उम्र में बार – बार हिंदुजा महिम तक जाना भी आसन नहीं है |

 सीनियर सिटीजन होने के नाते 'यहाँ कल की ख़बर नहीं और सामान जिंदगी का 'खरीद कर नहीं रखा जा सकता | यही हाल डायबिटीज़ , कोलेस्ट्रोल ,ब्लड प्रेशर जैसी लम्बी चलने वाली दवाइयों का भी है |  पहले लम्बी चलने वाली बीमारियों डायबिटीज़ , कोलेस्ट्रोल ,ब्लड प्रेशर आदि कि दवाइयां तो सालों – साल एक ही पर्चे से खरीदते रहते हैं | अब तो  सरकार और दवाइयों वालो की लड़ाई में आम आदमी पिस रहा है |आलम यह है कि सर्दी , खांसी ,दस्त ,सिरदर्द जैसी सामान्य सी बीमारियों के लिए भी केमिस्ट बिना परचे के दवाइयां नहीं दे रहे हैं | अब तो बस डॉक्टरो का ही फायदा ही फायदा हैं | क्योकि कई बीमारियों में लोग डॉक्टर की फीस बचाने कि वजह से केमिस्ट से ही सीधे दवाइयां ले लेते थे अब तो ४ आने कि मुर्गी के लिए १२ आने का मसाले के लिये देने  होंगे |

अशोक भाटिया , सचिव – वसई ईस्ट सीनियर सिटीजन एसोसिएशन

ASHOK BHATIA
HON.SECRETARY
VASAI EAST SENIOR CITIZEN'S ASSOCIATION(Regd)
A / 001 , VENTURE APARTMENT ,NEAR REGAL, SEC 6, LINK ROAD , VASANT NAGARI ,VASAI EAST -401208 DIST -THANE MAHARASHTRA
DIST -THANE [MUMBAI] MOB. 09221232130

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार