1

लॉक डाउन अभिशाप नहीं

लॉक डाउन अभिशाप नहीं है
लॉक डाउन है शिक्षा मित्रों

जो ना किया था अब तक तुमने
कर लो वह सब, रह कर घर में

पहचानो, दो, समय स्वयं को
स्वाध्याय से नाता जोड़ो

जीवन में जो त्रुटियाँ की हैं
समझो उनको और सुधारो

लॉक डाउन को कोसो मत तुम
सीख कर नए नए यत्न निकालो

बात कभी ना पौधों से की
बैठ ज़रा उनसे बतिया लो

याद करो दादी की शिक्षा
मेहनत से निज भवन सजा लो

देखो तो एक बार ये करके
पाओगे सुख अन्तर्मन में

भूल गया था जो मानव जन
याद दिलाने आया है यह

रो रोकर जो चीख रहे थे
समय नहीं मिलता है यारों

कोरोना ने समय दिया है
परिवार पर इसको अपने वारो

राम राज्य फिर आ जाएगा
इस शिक्षा को गले लगा लो |

सविता अग्रवाल ‘सवि’, कैनेडा