Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमांसाहारी माँ-बाप और रिश्तेदारों को शादी में ही नहीं बुलाया

मांसाहारी माँ-बाप और रिश्तेदारों को शादी में ही नहीं बुलाया

लंदन। एक महिला ने अपनी शादी में अपने माता-पिता के साथ ही अपने पति के माता-पिता सहित कई लोगों को नहीं बुलाने का फैसला किया है। इसकी खबर बाकायदा उसने सोशल मीडिया में दी, जिसके बारे में अब चर्चा हो रही है। सैकड़ों लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, महिला शाकाहारी है, जबकि उसके परिजन और उसके होने वाले पति के परिजन मांसाहारी हैं। महिला ने वीगन रेवोल्यूशन नाम के फेसबुक पेज पर अपने फैसले के बारे में बताया। इतना ही नहीं, महिला ने अपनी शादी में उन सभी लोगों को आने का न्योता नहीं दिया है, जो मांसाहार करते हैं। महिला ने कहा कि वह और उसके पति नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी में ‘हत्यारे’ शामिल हों।

जब इस मामले को रेडिट में जिलेटिन-मंकी (Gelatin-MonKey) नाम के यूजर ने पोस्ट किया, तो बात हजारों लोगों की जानकारी में आ गई। रेडिट यूजर लॉकराइमोनो (Lockraemono) ने फेसबुक से कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। इसमें पता चल रहा था कि ब्राइडल पार्टी के लिए परिवार के कई सदस्यों को नहीं बुलाया गया है।

महिला ने कहा कि लोग मेरे इस फैसले के कारण अगर वे लोग मुझे असभ्य कहें, तो मुझे इसका शिकवा नहीं है। मगर, मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती। मैंने दो साल तक उन लोगों को शिक्षित करने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए मैं उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाना चाहती, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वे वहां कोई समस्या खड़ी करें।

वे लोग मुझे और मेरे पार्टनर के शाकाहारी होने के लिए हमेशा हमले करते रहे। मगर, वे मेरी शादी में शरीक होना चाहते हैं। जब मैंने अपने फैसले के बारे में बताया, तो भी वे लोग मुझ पर हमलावर हो गए क्योंकि मैं अपनी शादी में उन लोगों को नहीं ढोना चाहती थी, जो अभी भी जानवरों की हत्या करते हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार