1

अब निजी बैंक से भी मिलेंगे रेल टिकट

आने वाले समय में रेलवे टिकट भी बैंक से मिल सकेगा। रेलवे निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ डाक विभाग की तर्ज पर रेलवे टिकट बेचने की योजना नए साल में लागू करने जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रेलवे ने एक निजी बैंक से करार भी कर लिया है। इसे अगले साल पेश होने वाले रेल बजट में घोषित किया जा सकता है।

रेलवे ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने आरक्षित टिकट बेचने के लिए डाकघरों को पहले ही शामिल कर चुका है। अब बड़े शहरों में रेलवे निजी बैंकों के साथ टिकट बेचने की तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग विभाग के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रेलवे ने जिस निजी बैंक के साथ करार किया है, उसे हर टिकट के बदले 10 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। बैंक को अपना कर्मचारी नहीं तैनात करना होगा। यात्री एटीएम की तरह कियॉस्क एटीएम से अपना आरक्षित टिकट बनवा सकेंगे।

तय करेंगी।