1

ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए पत्रकारिता की ऑन लाईन कक्षाएँ

मीडिया की दुनिया में कई बच्चे अपनी उपस्थिति इसलिए नहीं दर्ज करा पाते क्योंकि उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। ऐसे में नोएडा की मीडिया इंडस्ट्री का एक चेहरा नई पहल कर रहा है। डिजिटल पत्रकार स्वप्निल ने 15 सितम्बर से एक ऑनलाइन क्लास चलाने का ऐलान किया है।
उन्होंने इस मुहिम को जनर्लिज्म की एबीसीडी नाम दिया है।

इस मुहिम के तहत स्वप्निल ग्रामीण अंचल से आने वाले बच्चों को 6 महीने का एक ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराएंगे जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की बारीकियाँ पढ़ाई जाएंगी।

इस ऑनलाइन कोर्स में स्वप्निल के अन्य पत्रकार साथी जो अलग अलग मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं वो भी अध्यापन करेंगे और समय समय पर कुछ वरिष्ठ पत्रकार भी गेस्ट लेक्चरार के तौर पर जुड़ेंगे।

तरुण मित्र अखबार से अपना कैरियर शुरू करने वाले स्वप्निल इंडिया न्यूज, सूर्या समाचार, आब्जर्वर डान जैसे मीडिया इदारों में कार्यरत रहे हैं और पिछले 3 वर्षों से लगातार डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं।