Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeकविताघाटी की मौजूदा परिस्थितियों पर --

घाटी की मौजूदा परिस्थितियों पर —

कब तक यूँ श्वेत कपोतों की बिरियानी उन्हें खिलाओगे
कब तक घाटी के असुरों को वीरों का रक्त पिलाओगे
कब तक नापाक पडोसी की साजिश में फ़ंसते जाओगे
कब तक समझौतों को कर शहादतों पर हँसते जाओगे
अलगाववाद आतंकवाद को अलग-अलग मत तौलो जी
वो भी तो आतंकी हैं अब छाती चढ़ हमला बोलो जी
कोई भी हल जब ना निकले गाँधी के दूजे गालों से
तब प्रत्युत्तर देना पड़ता है बंदूकों की नालों से

घाटी के पत्थरबाज न आते बाज कभी करतूतों से
क्या अब भी है उम्मीद चैन की इन बाबर के पूतों से
घाटी का दर्श बढ़ा ही आदमखोर दिखायी देता है
अब्दुल्ला की नजरों में भी अब चोर दिखायी देता है
किन समझौतों से हाथ बँधे उनको तोडो आजाद करो
कर चुके बहुत हम अनुनय विनय,मगर अब सिंह का नाद करो
नासूर बने जब ज़ख्म सभी, बहता हो शोणित छालों से
तब प्रत्युत्तर देना पड़ता है बंदूकों की नालों से

फ़िर क्यों चल पड़े कारवां ले तुम अपना धर्म निभाने को
क्या भूल चुके ये हैं आतुर तुम पर पत्थर बरसाने को
हो जाने दो इक बार सूपडा साफ इन सभी सपोलों का
तो रंग उतर जाएगा इन सबके जेहादी चोलों का
जब हर फौजी दस-दस सर्पों का गला पकड़कर घोंटेगा
कर लो यकीन फ़िर काश्मीर में चैन शान्ति सुख लौटेगा
जब शौर्य पुंज घिर जाता हो कायरता भरे सवालों से
तब प्रत्युत्तर देना पड़ता है बंदूकों की नालों से

(जब सेनाध्यक्ष के बयान को हताशा में दिया हुआ बयान कह दिया जाता है सियासी लोगों द्वारा, तब कहता हूँ उनकी तरफ़ से कि हाँ हम हताश हैं जिसका कारण सुनिए )

हम हैं हताश क्यों हाथ हमारे बाँधे आज़ सियासत ने
जाने कितनों को अभयदान दे दिया है सुस्त अदालत ने
हम संविधान के अनुच्छेद में उलझे हैं कई सालों से
हम ऊब चुके आतंकवाद की नेता रूपी ढालों से
सरहद से लेकर दिल्ली तक है फैल गया विष खादी में
बिच्छुअों को पाल रहे आमादा हैं माँ की बर्बादी में
बलिदान न हो बेजा वीरों का, रोष उठा मतवालों से
अब प्रत्युत्तर हमको देना है बंदूकों की नालों से

संपर्क
कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
9675426080

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार