1

विश्व पुस्तक मेले में ‘ऑपरेशन बस्तर’ का विमोचन

दिल्ली । मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल का पहला उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर’ का विमोचन मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला 2020 में हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ. आशीष कांधवे, सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार लालित्य ललित एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल मौजूद थे।

ज्ञात रहें कि इस पुस्तक की ख्याति ने विमोचन के पहले ही प्रीबुकिंग में अमेज़ॉन की भारतीय पुस्तकों की बेस्ट सेलर सूची में तीसरे पायदान पर पहुँचा दिया। हजारों पाठकों एवं हिन्दी प्रेमियों ने कमलेश कमल की पुस्तक की प्रीबुकिंग कर उत्सुकता व्यक्त की हैं।

हम अपने हिन्दी योद्धा को पढ़ना चाहते है…
निश्चित तौर पर मैं खुद हिन्दी आंदोलन से जुड़ा हुआ हूँ और मेरी उत्सुकता है इस किताब को पढ़ने में, यह भी जानते है कि कमल जी भाषा पर गहरी पकड़ रखते है, किन्तु उनकी लेखनी की कसावट ही ‘ऑपरेशन बस्तर’ की तरफ खींच रही है।
– जलज व्यास ( आम पाठक की राय)

मेरे नवोदय का गर्व कमलेश कमल
हिन्दी माँ की सेवा का जो बीड़ा कमलेश कमल एवं दल ने उठाया है वह राष्ट्र की अनुपम सेवा है, और इसी के चलते उनकी किताब को पढ़ना मेरा सौभाग्य है।
कमलेश कमल जी ने नवोदय विद्यालय से अध्यन किया है यह हम 3 लाख से अधिक छात्रों का गर्व हैं।
– तेज प्रताप, पटना (नवोदय के छात्र व ऑपरेशन बस्तर के पाठक)