1

डॉ. अम्बेडकर नगर एवं प्रयागराज तथा दौंड एवं ग्वालियर के बीच वाया वसई रोड दो विशेष ट्रेनों का परिचालन

मुबई। यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र डॉ. अम्बेडकर नगर एवं प्रयागराज तथा दौंड एवं ग्वालियर के बीच वाया वसई रोड विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दो विशेष ट्रेनों में पहली ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर एवं प्रयागराज के बीच सप्ताह में तीन दिन तथा दूसरी दौंड एवं ग्वालियर के बीच वाया वसई रोड सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के रूप में सप्ताह में एक दिन चलाई जायेगी। ये विशेष ट्रेनें नीचे दिये गये समयानुसार अगली सूचना तक चलेंगी।

1). ट्रेन सं. 04115/04116 डॉ. अम्बेडकर नगर- प्रयागराज विशेष ट्रेन (सप्ताह में 3 दिन)

ट्रेन सं. 04115 डॉ. अम्बेडकर नगर- प्रयागराज विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 नवम्बर, 2020 से चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 04116 प्रयागराज – डॉ. अम्बेडकर नगर विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को प्रयागराज से 15.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.45 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 नवम्बर, 2020 से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में इंदौर जं., उज्जैन जं., संत हिरदाराम नगर, साँची, विदिशा, बीना जं., ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर, एमसीएस छत्रपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, माणिकपुर, शंकरगढ़ एवं नैनी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

2). ट्रेन सं. 04189/04190 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड) (साप्ताहिक)

ट्रेन सं. 04189 दौंड- ग्वालियर विशेष ट्रेन 29 नवम्बर, 2020 से प्रत्येक रविवार को दौंड से 23.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.10 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 04190 ग्वालियर- दौंड विशेष ट्रेन 28 नवम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार को ग्वालियर से 17.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.20 बजे दौंड पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पुणे, चिंचवड, पनवेल, वसई रोड, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 04189 शाजापुर स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। ट्रेन सं. 04190 को शाजापुर स्टेशन पर भी अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 04115 की बुकिंग 27 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।