आप यहाँ है :

एफटीएस के भुवनेश्वर चाप्टर द्वारा ओडिशा के ग्रामीण अंचलों में योग दिवस का आयोजन

भुवनेश्वर। फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मनसुख सेठिया,प्रकाश भुरा,गजानन शर्मा, ओमप्रकाश तुलस्यान,नरेश अग्रवाल सी ए,घनश्याम पेडीवाल तथा शिवकुमार शर्मा की टीम सबसे पहले भुवनेश्वर से ढेंकनाल अंचल , रसोल संचा, कुनुवा(कातेनी) विद्यालय आदि स्थलों पर पहुंची। कुल 20 गांवों का दौरा किया। ग्रामीण जन स्वास्थ्य जागरुकता को बढावा देने के लिए उन गांवों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित की। जीवन में योग के महत्त्व को बताया। सामूहिक योग प्रदर्शन किया। ग्रामीणों,ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चों ने भी इस अभियान में पूर्ण सहयोग दिया। फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर की ओर से ग्रामीणों को अल्पाहार आदि भी उपलब्ध कराया गया।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top