Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेपीयूष गोयल बोले, इस कमरे में इतना भ्रष्टाचार है कि मेरा दम...

पीयूष गोयल बोले, इस कमरे में इतना भ्रष्टाचार है कि मेरा दम घुट रहा है

मुंबई। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ही मंत्रालय के अफसरों की “ईमानदारी” पर सवाल खड़ा कर दिया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एलफिंस्टन रोड ब्रिज पर हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत के बाद शनिवार (30 सितंबर) को पीयूष गोयल ने मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन (एमआरवीसी) की बैठक ली। ये बैठक कई घंटों तक चली। मुंबई की रेलवे परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने वाले इस कॉर्पोरेशन ने रेल मंत्री के सामने सीएसटी से पनवेल और बांद्रा से विरार तक एलीवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने का रोडमैप पेश किया। बैठक में मौजूद सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कॉर्पोरेशन का रोडमैप देखकर रेल मंत्री गोयल बिफर पड़े। हिंदुस्तान टाईम्स के अनुसार गोयल ने कॉर्पोरेशन के अफसरों को लताड़ते हुए कहा, “एलीवेटड परियोजना का खर्च बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा कैसे हो सकता है? इस कमरे में मौजूद भ्रष्टाचार से मेरा दम घुट रहा है।”

रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद से मुंबई तक बन रही बुलेट ट्रेन की प्रति किलोमीटर निर्माण लागत करीब 81 करोड़ रुपये है। वहीं एलिवेटेड रेल कॉरिडोर का प्रति किलोमीटर निर्माण लागत करीब 200 करोड़ पेश की गयी। इस दर से अनुसार बांद्रा-विरार कॉरिडोर की अनुमानित लागत 16,368 करोड़ रुपये और सीएसएमटी-पनवेल कॉरिडोर की लागत करीब 12,168 रुपये करोड़ आंकी गयी। रिपोर्ट के अनुसार गोयल ने एमआरवीसी के अफसरों से पूछा, “50 किलोमीटर दूरी वाली एलिवेटेड रेल कॉरिडोर की लागत बुलेट ट्रेन से ज्यादा कैसे हो सकती है?”

रिपोर्ट के अनुसार जब एमआरवीसी ने रेल मंत्री को बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के एक कोच रेक की लागत करीब पांच करोड़ रुपये होगी तो गोयल ने एक बार फिर कहा कि यहां भ्रष्टाचार का स्तर काफी अधिक है और परियोजनाओं की योजना बनाने में पारदर्शिता का अभाव है। रेल मंत्री ने अफसरों से कहा कि वो दोनों एलिवेटेड परियोजनाओं के लिए दोबारा रोडमैप तैयार करें और उन्हें सूचित करें। रिपोर्ट के अनुसार पीयूष गोयल ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर यूपीएस मदन से भी जवाब तलब किया। रिपोर्ट के अनुसार अफसरों ने पीयूष गोयल से कहा कि बुलेट ट्रेन की तुलना में ज्यादा स्टेशन होने की वजह से लागत में ये फर्क है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार