1

एबीपी पर एक बार फिर प्रधानमंत्री का प्रसारण

‘एबीपी न्यूज’ भारतीय न्यूज चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज ‘प्रधानमंत्री’ का दूसरा संस्करण लेकर आ रहा है। इस शो का प्रीमियर 25 जनवरी 2020 को किया जाएगा और बॉलिवुड के जाने माने डायरेक्टर शेखर कपूर इसे होस्ट करेंगे। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है। बताया जाता है कि यह शो वास्तविक कहानियों पर आधारित होगा और इसमें समकालीन भारत की कहानियों को शामिल किया जाएगा।

इससे पहले ‘प्रधानमंत्री’ का पहला सीजन वर्ष 2013 में प्रसारित हुआ था और करीब 26 हफ्ते तक चला था। उस दौरान लोगों ने इस शो को काफी पसंद किया था और न सिर्फ लोकप्रियता, बल्कि व्युअरशिप के मामले में भी इस शो ने नए आयाम स्थापित किए थे। सिर्फ टीवी ही नहीं, इस शो को डिजिटल पर भी काफी लोगों ने देखा था। जैसे-यूट्यूब पर ही ‘प्रधानमंत्री’ को 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे।

इस बारे में ‘एबीपी न्यूज नेटवर्क’ के सीईओ अविनाश पांडे का कहना है, ‘इस शो के पहले सीजन में ऐसी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया था, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को आकार देने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे सीजन में, ऐसे विचारों पर चर्चा की जाएगी, जो महान राष्ट्रों की श्रेणी में भारत को उसका उचित स्थान दिलाएंगे।’

अविनाश पांडे का कहना है, ‘लंबे समय तक और कड़ी रिसर्च के दम पर तैयार ‘प्रधानमंत्री’ का दूसरा सीजन निश्चित रूप से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। हम टीवी न्यूज की आम धारणा से हटकर लोगों को ऐसा कंटेंट उपलब्ध कराते हैं, जिससे हम उनसे और गहराई से जुड़ सकें। यह शो भी इसी बात का प्रतीक है।’

इस शो के सूत्रधार शेखर कपूर ने कहा, ‘पहले शो की जबर्दस्त सफलता से उन पर अब और बड़ा व बेहतर सीजन तैयार करने का दबाव है। ऐसे में जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। दर्शकों की नब्ज पहचानने के बाद नए कॉन्सैप्ट और टॉपिक्स को लेकर नया सीजन लाया गया है। इस सीजन के द्वारा हम दर्शकों को भारतीय इतिहास की ऐसी यात्रा पर ले जाना चाहते हैं, जिसमें नए-पुराने व अनछुए पहलू शामिल हों।’