आप यहाँ है :

प्रधान मंत्री कार्यालय हिंदी पत्रों का उत्तर ही नहीं देता

महोदय,

कृपया मंगल, 28 अप्रैल 2020 को रात 9:40 बजे भेजी गई शिकायत व उसके बाद भेजे गए 10 अनुस्मारकों का संदर्भ लें।

पूरा डेढ़ वर्ष बीत गया है, आपने पत्र का उत्तर नहीं दिया है और न ही वेबसाइट https://www.pmcares.gov.in/पर राजभाषा का विकल्प शुरू किया है। पीजी पोर्टल पर भी इस संबंध में मेरी शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री देखभाल कोष की वेबसाइट https://www.pmcares.gov.in/en केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध करवाई गई है, कृपया हिन्दी में उपलब्ध करवा दीजिए ताकि हम गाँवों में रहने वाले भी इनका उपयोग कर सकें, प्रधानमंत्री जी की मुख्य हिन्दी वेबसाइट पर इसका उल्लेख हिन्दी में भी करवा दें।

आशा है आप इस पर अवश्य विचार करेंगे।

निवेदक
अभिषेक कुमार,
ग्राम- सुल्तानगंज, तहसील-बेगमगंज
जिला-रायसेन 464570 (मध्यप्रदेश)

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top