Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीप्रो. जैन के वीडियो बेमिसाल बूंद भर नर्म उजाला की धूम

प्रो. जैन के वीडियो बेमिसाल बूंद भर नर्म उजाला की धूम

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. चन्द्रकुमार जैन के शैक्षणिक वीडियोज़ बड़ी संख्या में वार्षिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए सौगात बन गए हैं। उच्च शिक्षा जगत के लिए यह गौरव का प्रसंग है। दूसरी तरफ मौजूदा दौर में जागरूक करने वाले उनके रचनात्मक वीडियो संदेश भी प्रेरणा के सेतु बने हुए हैं।

डॉ. जैन के विषय चयन की विशेषता यह है कि विद्यार्थी ही नहीं हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। दुर्ग यूनिवर्सिटी के वीडियो बैंक में कला संकाय के अंतर्गत अब तक अपलोड किये गए कई विषयों वीडियो में डॉ. जैन की दर्जन भर प्रस्तुति सम्मिलित है। उधर छत्तीसगढ़ शासन के पोर्टल और अन्य विश्वविद्यालयों तथा बूंद भर नर्म उजाला चैनल में उनके निरंतर नए अपलोड्स चर्चित हैं। बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों की टिप्पणियां चैनल की उपयोगिता प्रमाणित कर रही हैं।

डॉ. चंद्रकुमार जैन के विडियोज हिंदी साहित्य के इतिहास, राष्ट्रभाषा, राजभाषा, संपर्क भाषा, माध्यम भाषा, प्रयोजनमूलक हिंदी, अनुवाद और मीडिया लेखन पर खास तौर पर एकाग्र हैं। उनकी प्रस्तुति पीएससी, यूपीएससी, नेट, सेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी हैं।

डॉ. जैन का कहना है कि सृजन का अपना अलग आनंद है । उन्होंने कहा कि यह क्रम निरंतर रहेगा और अक्षरों के उजाले का कारवां बढ़ता रहेगा। बहरहाल डॉ. जैन लोक साहित्य और छत्तीसगढ़ पर केंद्रित विशेष वीडियो साझा कर रहे हैं। गौरतलब है कि डॉ. जैन का यूट्यूब चैनल हिंदी का उत्सव- बूँद भर नर्म उजाला ने भी देश-विदेश में अपनी पहचान बनायी है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार