Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचरेल यात्रियों को श्री प्रभु का एक और तोहफाः आर मित्र

रेल यात्रियों को श्री प्रभु का एक और तोहफाः आर मित्र

नई दिल्ली: महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने R-Mitra ऐप शुरु किया है है जिसे ईस्टर्न रेलवे ने बनाया है। इस ऐप का इस्तेमाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए देश के सभी जोनल रेलवे में किया जा सकता है। गौरतलब है कि रेलवे में खासकर कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से बात उठ रही है। ऐसे में इस ऐप को लॉन्च करना सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर माना जा सकता है।
रेलवे के भीतर मारपीट, छेड़छाड़, चलती ट्रेन से यात्रियों को बाहर फेंक देना और आपकी कन्फॉर्म सीट पर आपको न बैठने देना…ऐसी तमाम समस्याएं है जिनसे भारतीय रेलवे लंबे समय से जूझ रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में आम होती है, जिसमें सबसे ज्यादा मुश्किल महिला यात्रियों को होती है। रेलवे की इस ऐप के जरिए कम से कम महिला यात्री राहत की सांस ले सकती है क्योंकि इस ऐप के इस्तेमाल से रेलवे से जुड़ें तमाम कंट्रोल रूम में एक अलर्ट पहुंच जाएगा जिसके बाद रेलवे महिला यात्रियों की परेशानियों को समझकर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा देने की कोशिश करेगा।
कैसे करेगा काम R-Mitra?
बताया जाता है कि ज़रूरत पड़ने पर R-Mitra या रेलवे मोबाइल इंस्टैंट ट्रैकिंग रिस्पॉन्स एंड असिस्टेंस सबसे करीब मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर और डिवीजनल सिक्युरिटी कंट्रोल को अलर्ट कर देगा। R-Mitra को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि बटन दबते ही यह ऐप पीड़िता (जिसने बटन दबाया हो) की लोकेशन जीपीएस और जीपीआरएस की हेल्प से कंट्रोल रूम में भेज देगी। ” यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड पर काम करेगा। ऑफलाइन मोड में हेल्पलाइन नंबर 56161 पर यह SMS मोड पर काम करेगा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार