Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखबरेंरेल मंत्री श्री प्रभु ने अचानक लोकल की यात्रा कर यात्रियों को...

रेल मंत्री श्री प्रभु ने अचानक लोकल की यात्रा कर यात्रियों को चौंकाया

मुंबई। सवारी एवं माल डिब्‍बा कारखाना, माटुंगा मे आयोजित शताब्‍दी समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल पर मौजूदा 65000 डिब्‍बों को उच्‍चतर मानको के अनुसार अपग्रेड / रिट्रोफिट तथा यात्री हितैशी बनाया जाएगा जिसकी तुलना यूरोपियन मानको से भी जा सकती है। उन्‍होने कहा कि वस्‍तुत: महामना एक्‍सप्रेस के डिब्‍बे इतने अच्‍छे है कि लोग विदेशी समP रहे थे। उन्‍होने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्‍होने रेलवे की ओर विशेष ध्‍यान दिया है। पिछले दो वर्षो मे रेलवे के निवेश में कई गुना वृध्दि हुई है। डेडीकेटड फ्रेट कारिडोर महाराष्‍ट्र को देश के अन्‍य भागो से जोडेंगा, जिसके लिए 85 हजार करोड रूपए की राशि केबिनेट द्वारा स्‍वीकृत की गई हैं।

6aa122f8-7003-4afc-a928-ddbacdbd30f6इससे पूर्व प्रभुु कारखाने के कर्मचारियों को प्रतीक चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया। उन्‍होने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ केवल एक स्‍लोगन नही है बल्कि यह हमारे लिए एक मिशन है।

श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलों के कर्मचारी हमारी परिसंपत्ति है और जब रेलवे आगे बढ़ती है तो देश भी आगे बढ़ता है। इस अवसर मे उन्‍होने शताब्‍दी स्‍मारिका ‘प्रेरणा’ का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर श्रीमती स्‍नेहल आंबेकर, माननीय मेयर, मुंबई,श्री अरविंद सांवत, डॉं.किरीट सोमैय्या, श्री हुसैन दलवाई, माननीय संसद सदस्‍य श्री आशीष शेलार, श्री कालीदास कोलंबकर, माननीय विधायक उपस्थित थे।

d3e387ad-7981-4137-83ca-bce66615a430करी रोड रेलवे स्‍टेशन पर उन्‍होने नए उपरी पैदल पुल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुंबई की माननीय मेयर श्रीमती स्‍नेहल आंबेकर, श्री अरविंद सांवत, माननीय संसद सदस्‍य उपस्थित थे। इसके पश्‍चात श्री सुरेश प्रभु ने कल्‍याण – मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस लोकल से करी रोड से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक यात्रा की और मार्ग में यात्रियों से संवाद स्‍थापित किया। रेल मंत्री को अचानक अपने बीच पाकर यात्रियों को हैरानी हुई। श्री प्रभु ने यात्रियों से रेल समस्याओं पर बात कर सबका दिल जीत लिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. GREAT NEWS !

    RESPECTED MINISTER SIR HAS
    SET AN EXAMPLE. OF A GREAT MESSAGE.

    THANKS HINDI MEDIA
    THANKS RESPECTED JOSHI JI
    FOR FOR SHARING
    SUCH AN INSPIRING DEMOCRATIC ATTEMPT .

    PRO.DR.CHANDRAKUMAR JAIN
    RAAJANDGAON ( CHHATTISGARH )
    MO.9301054300

Comments are closed.

- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार