1

किराया कम करेंगे रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेल यात्रियों के लिए जल्द ही शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के टिकट सस्ते हो सकते हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पीयूष गोयल ने कहा कि ऑफ-सीजन या ट्रेन के सभी टिकट नहीं बिकने की सूरत में टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. रेल मंत्री ने मौजूदा फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा की बात भी कही है. बुधवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा की जा रही है. केवल एक फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की जगह हम डायनेमिक फेयर सिस्टम रख सकते हैं. ऑफ सीजन में और जब भी ट्रेनों के सभी टिकट न बिके हों तो हम किराये में रियायत दे सकते हैं.’

रेलवे में पिछले साल से फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत शुरुआती 10 प्रतिशत सीटें भरने के बाद अगली 10 प्रतिशत सीटों के लिए टिकटों के दाम बढ़ा दिए जाते हैं. इस तरह सभी सीटें भरने तक टिकट का दाम बहुत ज्यादा हो जाता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रेलवे के इस कदम से उसे सितंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच 540 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई थी. हालांकि यात्री इससे खुश नहीं थे. इसके चलते कई बार टिकट के दाम हवाई यात्रा के लिए दी जाने वाली रकम के बराबर हो जाते हैं, और कभी-कभार तो उससे भी ज्यादा. जानकारों के मुताबिक पीयूष गोयल ने जिस डायनेमिक सिस्टम की बात अब की है वह यात्रियों में काफी लोकप्रिय हो सकता है. एयरलाइन्स इसी मॉडल के तहत टिकट के दाम तय करती हैं.