1

रेल मंत्री श्री प्रभु बांद्रा टर्मिनस गोरखपुरसाप्ताहिक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से झंडी दिखाएँगे

भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रविवार, 18 दिसम्बर, 2016 को 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पर आयोजित होने वाले एक समारोह में बांद्राटर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस की उद्घाटक सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे। इसअवसर पर वे पश्चिम एवं मध्य रेल पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण एवंशुभारम्भ भी करेंगे।

उद्घाटक सेवा के रूप में 05068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बांद्राटर्मिनस से रविवार, 18 दिसम्बर, 2016 को छूटेगी तथा तीसरे दिन मंगलवार, 20दिसम्बर, 2016 को गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना,नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी जं. हबीबगंज, विदिशा, झाँसी जं., उरई,कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा जं., बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर, बढ़नी,शोहरतगढ़, नवगढ़ और आनंदनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर,शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

नियमित सेवा के रूप में ट्रेन सं. 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिकएक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को छूटेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 15068गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार को छूटेगी।

उद्घाटक सेवा के रूप में परिचालित ट्रेन सं. 05068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस की बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 17दिसम्बर, 2016 से प्रारम्भ होगी।