Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखबरेंरेल मंत्री श्री प्रभु द्वारा नई हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ

रेल मंत्री श्री प्रभु द्वारा नई हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ट्रेन सं. 14715/14716 श्रीगंगानगर एवं तिरुचिरापल्ली के बीच हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घाटक सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा एक विशेष ट्रेन सं. 04715 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में सोमवार 15.00 बजे श्रीगंगानगर से रवाना हुई, जो मंगलवार, 28 फरवरी, 2017 को 20.30 बजे वसई रोड तथा गुरुवार, 2 मार्च, 2017 को 07.00 बजे तिरुचिरापल्ली पहुँचेगी।

· श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस वाया वसई रोड

2 मार्च, 2017 से अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन सं.14716 तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 23.30 बजे तिरुचिरापल्ली से रवाना होगी तथा शनिवार को 12.10 बजे वसई रोड एवं रविवार को 15.15 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी।

इसी प्रकार 7 मार्च, 2017 से वापसी यात्रा में ट्रेन सं.14715 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 00.25 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी तथा बुधवार को 03.35 बजे वसई रोड एवं गुरुवार को 13.30 बजे तिरुचिरापल्ली पहुँचेगी।

इस ट्रेन में एसी 3 टियर एवं पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में करूर, नामक्कल, सेलम, बंगारपेट, कृष्णराजापुरम, बानसवाड़ी, तुमाकुरू, अरसीकेरे, बिरूर, देवानगेरे, हरिहर, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, सांगली, सतारा, पुणे, लोणावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., जोधपुर, बीकानेर, सूरतगढ़ तथा हनुमानगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार