1

राष्ट्रहित और राष्ट्र की भाषाओं के हित में उठाए गए प्रश्न !

अध्यक्ष,
फिल्म सैंसर बोर्ड,
नमस्कार ,

आजकल लगभग सभी हिन्दी फिल्मों में फिल्म का नाम व कास्टिंग हिन्दी में न होकर अंग्रेजी (रोमन) लिपी में की जाती है! हम यह नहीं कहते कि वह कास्टिंग अंग्रेजी में क्यों करते हैं! हमारा कहना है कि वे हिंदी में क्यों नहीं करते!

इसी प्रकार अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए भी कास्टिंग सम्बन्धित भाषा में होनी चाहिए साथ में कोई चाहे तो अंग्रेजी में भी करे, ऐसा हमारा आग्रह है!

क्यों कि आप इस फिल्म क्षेत्र की आधिकारिक संस्था है इस लिए आप से निवेदन है कि आप संबधित लोगों (फिल्म प्रडयूसर्ज व निर्देशक इत्यादि) को इस विषय मे आवश्यक निर्देश जारी करें कि हिन्दी फिल्मों की कास्टिंग हिन्दी में और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों की कास्टिंग सम्बन्धित भाषा में करें! यदि इसके साथ साथ अंग्रेजी में भी करता है तो करे! जब तक ऐसा न हो फिल्म को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए!

धन्यवाद
प्रेम चन्द अग्रवाल
हिन्दी प्रचार – प्रसार समिति
अम्बाला शहर
09467909649

वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in

संपर्क – [email protected]