Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालराजनाथ सिंह जी ने तोड़ा अपनी ही जीत का रेकॉर्ड

राजनाथ सिंह जी ने तोड़ा अपनी ही जीत का रेकॉर्ड

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय सीट से अपनी ही जीत का रिकार्ड तोड़ दिया। वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने दो लाख 72 हजार 749 वोटों से जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया था, लेकिन इस बार उन्होंने तीन लाख 47 हजार 302 वोट से चुनाव जीत कर अपना ही रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। राजनाथ सिंह को इस बार 6,33,026 वोट मिले हैं, जबकि सपा की पूनम सिन्हा को 285724 वोट मिले।

राजनाथ सिंह को लखनऊ ने जितनी बड़ी जीत का तोहफा दिया है, उतना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को भी नहीं मिला था। लखनऊ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने वर्ष 2004 में 3,24,714 वोट हासिल किए थे। उन्होंने सपा की डॉ. मधु गुप्ता को 2,18,375 से हराया था। लखनऊ में 2009 तक यह सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन 2014 में राजनाथ सिंह ने अटल के रिकार्ड को तोड़ दिया। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेसी नेता रीता बहुगुणा जोशी को दो लाख 72 हजार 749 वोटों से जीत दर्ज कर उनका रिकार्ड तोड़ा था। पर इस बार चुनाव में उन्होंने अपने इस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार