
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत का किया अभिनंदन
लाडनूं। राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने आज निजी यात्रा के दौरान आपने स्नेही मित्र डॉ वीरेंद्र भाटी मंगल के आवास पर पहुंचकर परिवार जनों व सैनी समाज के लोगों से संपर्क किया। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र भाटी मंगल ने सांसद को अपनी नई पुस्तक भारत में महिला व मानव अधिकार व सैनी सेतु टाइम्स का अंक भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र गहलोत सांसद बनने के बाद पहली बार लाडनूं आए हैं इस अवसर पर भाटी परिवार व सैनी समाज द्वारा द्वारा गहलोत का अभिनंदन व स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल भाटी, तोलाराम मारोठिया, मंगलपुरा माली समाज के अध्यक्ष मालचंद टाक, माली समाज लाडनू के अध्यक्ष जोहरीमल पवार, मंत्री डालूराम सांखला, कोषाध्यक्ष हनुमंत परिहार, महावीर तंवर, भंवरलाल महावर, रायबहादुर इंदौरिया, सुमेरमल इंदौरिया, सैनी वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के प्रेम प्रकाश आर्य, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिट, डीडवाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पवन टाक, लाडनूं विधानसभा प्रभारी राम गोपाल गहलोत, बंशीधर सूईवाल, गुलाब चन्द चौहान, श्याम भाटी, बनवारी लाल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सैनी समाज मंगलपुरा की ओर से करंट बालाजी सर्किल पर अंडर ब्रिज या और ब्रिज बनाने का ज्ञापन सांसद महोदय को दिया गया। इसके उपरांत गहलोत ने सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष हिम्मताराम सैनी के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked (*)