आप यहाँ है :

रेडिओ से मुफ्त में समाचार मिलेंगे एसएमएस से

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आल इंडिया रेडियो की मुफ्त एसएमएस सेवा शुरु की है।  इस सेवा के तहत पंजीकृत मतदाताओं को उनके मोबाइल पर खबरों की सुर्खियां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. आल इंडिया रेडियों का संचालन सरकार की प्रसारण इकाई प्रसार भारती द्वारा किया जाता है।

इस सेवा के पंजीकरण के लिए आल इंडिया रेडियो के श्रोता मोबाइल पर AIRNWS, फिर स्पेस देकर अपना नाम लिखकर उसे 08082080820 पर एसएमएस भेज सकते हैं अथवा उसी नंबर पर मिसकाल दे सकते हैं. इस सेवा से अब आप कहीं भी खबरों से जुड़े रह सकते हैं।

.

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top