1

उज्जैन के व्यंग्यकार मुकेश जोशी को प्रादेशिक शरद जोशी सम्मान

उज्जैन। साहित्य अकादमी, मप्र संस्कृति परिषद, मप्र शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा उज्जैन के वरिष्ठ व्यंग्यकार मुकेश जोशी को *प्रादेशिक शरद जोशी सम्मान* प्रदान किया जा रहा है। इस सम्मान में 51हजार रु की राशि प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए साहित्यकार डॉ संदीप नाडकर्णी ने बताया कि साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ विकास दवे द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2017 के अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक सम्मानों की घोषणा के तहत श्री जोशी के व्यंग्य संग्रह *ऑल इज वेल* के लिए उन्हें प्रतिष्ठित शरद जोशी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि श्री जोशी विगत 40 वर्षों से निरन्तर लेखन खासकर व्यंग्य लेखन में रत हैं और देश भर के प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में सतत प्रकाशित होते रहते हैं और पूर्व में भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं जिनमें स्व.हरिशंकर परसाई सम्मान *बाली इंडोनेशिया*, साहित्य मण्डल नाथद्वारा द्वारा हिन्दी सम्मान, अभा टेपा व्यंग्यकार सम्मान, दिल्ली में विक्रम पत्रकारिता सम्मान, ठाकुर शिवप्रतापसिंह पत्रकारिता सम्मान, विमर्श सम्मान, गुलाट सम्मान, अग्निपथ वरिष्ठ व्यंग्यकार सम्मान, अपेक्स साहित्य सम्मान,रुद्रेश साहित्य सम्मान, श्रेष्ठ सम्पादक सम्मान आदि प्रमुख हैं।
श्री जोशी नगर के सृजनशील साहित्यकारों की संस्था *साहित्य मंथन* के बरसों तक महासचिव रहे हैं।