Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeपाठक मंचआरक्षण का आधार आर्थिक किया जाए

आरक्षण का आधार आर्थिक किया जाए

सेवा में ,
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी,
माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नई दिल्ली.

माननीय महोदय,

सौभाग्य की बात है कि बहुत समय बाद भारत में आपके कुशल नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की केन्द्र सरकार विद्यमान है. आपके ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसी कई योजनाओं का हम पूरा समर्थन करते हैं.

माननीय महोदय, जैसा कि आप जानते हैं कि समाज के पिछडे वर्गों के लिये संविधान में मात्र दस वर्षों के लिये आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी, किन्तु जातिवादी और निहित राजनीतिक कारणों से जाति आधारित आरक्षण की अवधि तथा क्रीमीलेयर की सीमा को बार-बार बिना समीचीन समीक्षा के बढाया जाता रहा है.

आज तक ऐसे आरक्षणप्राप्त डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी आदि में से किसी ने भी नहीं कहा कि अब वह दलित या पिछड़ा नहीं रहे अत: अब उन्हें जातिगत आरक्षण नहीं चाहिये !

इससे सिद्ध होता है कि आरक्षण का आधार पिछड़ा वर्ग या समूह के बजाय जाति किये जाने से देश, व्यवस्था और समाज का कोई लाभ नहीं हुआ.

महोदय, इस जाति आधारित आरक्षण का लाभ जहां कुछ खास लोग परिवार समेत पीढी दर पीढी लेते जा रहें हैं, वहीं वे इसे निम्नतम स्तर वाले जरूरतमंदों तक भी नहीं पहुंचने दे रहे हैं. ऐसे तबके को वे केवल अपने लाभ हेतु संख्या या गिनती तक ही सीमित कर दे रहे हैं.

आरक्षण का आधार जाति किये जाने से सामान्य वर्ग के तमाम निर्धन और जरूरतमंद युवा बेरोजागार और हतोत्साहित हैं, कर्मचारी कुंठित और उत्साहहीन हो रहे हैं.

अत: आपसे निवेदन है कि राष्ट्र के समुत्थान एवं विकास के लिये संविधान में संशोधन करते हुये आरक्षण का आधार आर्थिक कराने का कष्ट करें, जिससे कि किसी भी जाति – धर्म के वास्तविक जरूरतमंद निर्धन व्यक्ति को आरक्षण का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके.

यह आरक्षण एक परिवार से एक ही व्यक्ति, केवल बिना विशेष योगयता/कार्यकुशलता वाली समूह ‘ग’ व ‘घ’ की नौकरियों में मूल नियुक्ति के समय ही सिर्फ एक बार दिया जाना चाहिये !

इसके साथ ही आयकर की सीमा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को आरक्षण से वंचित किया जाना चाहिये ताकि राष्ट्र के बहुमूल्य संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके !

पदोन्नति में आरक्षण पूर्णत: बंद कराया जाना चाहिये जिससे कि योग्यता, कार्यकुशलता और वरिष्ठता का निरादर न हो.

आशा है कि महोदय राष्ट्र और सर्वसामान्य जन के हित में इन सुझावों पर ध्यान देते हुये समुचित कार्यवाही करने और इस हेतु जन-जागरण अभियान प्रारंभ कर मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे. तभी आपका “सबका साथ, सबका विकास” का नारा सफल हो पाएगा.

(लेखक http://railsamachar.com/ के संपादक हैं)

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार