1

पत्रकारों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान

सागर। दैनिक दबंग दुनिया समाचार पत्र भोपाल के सागर व्यूरो चीफ राजेश मिश्रा सागर ने रविंद्र भवन सागर में के विशाल दवंग उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे सागर संभाग साथी भोपाल और जबलपुर संभाग से अनेक बरिष्ठ पत्रकारों ने आयोजन में भाग लिया। आयोजनकर्ता श्री राजेश मिश्रा ने सागर जिला के प्रवीण सूचि में स्थान पाने बाले दो दर्जन से अधिक प्रतिभवान बच्चो को दवंग उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सागर जिला के दो नगर निरीक्षक श्री हिमांशु चोवे श्री संदीप आयाची सागर के प्रमुख श्री हरगोविंदर विश्व को लोकगीत -सगीत , डॉ गजाधर सागर को गजल गायन , डॉ कृष्णा रॉ को बुंदेलखंड में कम्प्यूटर शिक्षा , श्री भगवान् दास रैकवार को मार्शल आर्ट , श्री रविंद्र दुबे कक्का को रंगमंच , श्री संतोष गंगेले को सामाजिक समरसता बुन्देलखं गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. छतरपुर के श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा को जिला में सक्रीय और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मंच पर सम्मानित किया गया. पचोर राजगढ़ से श्री अजय साहू सम्मानित किया गया. . इस अवसर पर सागर जिला के चिकित्सा क्षेत्र में उत्तम समाज सेवा करने बाले दो डाक्टर , 5 शिक्षक ,सागर के 11 पत्रकारों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह चार भागो में विभाजित था पाहिले आयोजन में सागर के विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ,दूसरे आयोजन में श्री गोपाल भार्गव मंत्री मध्य प्रदेश शासन। तीसरे आयोजन में भोपाल से पधारे दबंग दुनिया के स्थानित सम्पादक श्री चंदमोहन दुबे , चौथे सम्मान समारोह के अतिथि जबलपुर दैनिक दबंग दुनिया के प्रधान सम्पादक श्री मदन अवस्थी और स्थानीय सम्पादक श्री प्रशांत सोनी रहे।

नौगाव जिला छतरपुर के सामाजिक कार्यकर्त्ता ,बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले को ,और बुंदेलखंड गौरव सम्मान से मंच पर दबंग परिवार की और से सम्मान दिया गया. दैनिक दबंग दुनिया परिवार के इस आयोजन की मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव , विधायक श्री शैलेन्द्र जैन सहित आयोजन में पधारे सागर के सामाजिक कार्यकर्ताओ ,अधिकारिओ और सम्पादक ,पत्रकारों ने इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के आयोजन की सराहना की। आयोजन समारोह के प्रमुख श्री राजेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बुंदेली लोक नृत्य का मन मोहक आयोजन की सभी ने सराहना की।