1

ब्रिटेन में गौमूत्र बिक्री को लेकर बवाल

ब्रिटेन के जनरल स्टोरों में खाने की चीजों के साथ-साथ गोमूत्र भी बेचा जा रहा है जबकि पर्यावरण विशेषज्ञों ने इसके खिलाफ चेतावनी दी है। यहां मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है। बीबीसी की एशियन नेटवर्क ने दावा किया है कि गोमूत्र भरी प्लास्टिक की बोतलें लंदन के कई जनरल स्टोरों में पाई गई हैं। इन पर ‘धार्मिक उद्देश्यों के लिए’ लिखा हुआ है।

इन स्टोरों में खाने की चीजें भी भेजी जाती हैं। इसने बताया कि गोमूत्र की दक्षिण एशियाई हिंदू समुदाय में भारी मांग है जो विभिन्न धार्मिक समारोहों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इंग्लैंड में इसे मानव उपभोग के लिए बेचना अवैध है। चाटर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ इनवायरनोमेंट हेल्थ (सीआईईएच) एक स्वतंत्र संस्था है जो पर्यावरण स्वास्थ्य चिंताओं का प्रतिनिधित्व करती है। इसने खाने की चीजों के साथ इसे रख कर बेचे जाने के खिलाफ चेतावनी दी है। ग्रीनवीच में एक दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि हिंदू धार्मिक उद्देश्यों को लेकर इसे खरीदने आते हैं। यदि किसी बच्चे का जन्म होता है तो इसका इस्तेमाल घर में धार्मिक समारोह के दौरान किया जाता है। वाटफोर्ड के हरे कृष्ण मंदिर का एक डेयरी फार्म भी है जो श्रद्धालुओं के लिए गोमूत्र तैयार करता है। इसके प्रबंध निदेशक गौरी दास ने बताया कि मंदिर 1970 के दशक के शुरुआत से गोमूत्र बेच रहा है।