1

सैमसंग लाया अनोखा टीवी

सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए अनोखा टीवी पेश किया है जो उन्हें पसंद आने के साथ हैरान कर देगा। दरअसल, कोरियाई कंपनी ने हाल ही में एक वर्टिकल टीवी लॉन्च किया है। 43 इंच का यह टीवी कुछ ऐसा है जैसा आपने शायद ही सोचा हो। कंपनी ने इस टीवी को उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते है कहें कि उन्हें स्मार्टफोन का एडिक्शन होता है। द सीरो नाम से बाजार में उतारा गया सैमसंग का यह टीवी किसी 43 इंच के मोबाइल की तरह नजर आएगा। सीरो एक कोरियन शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है वर्टिकल।

कंपनी का कहना है कि यह टीवी किसी भी स्मार्टफोन के कंटेंट को देखने के लिए सही माध्यम साबित होगा। इस टीवी की सबसे खास बात यह है कि इसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरीके से यूज किया जा सकेगा। वैसे ही जैसे आपके स्मार्ट्फोन की स्क्रीन फोन को टर्न करने के साथ उसकी स्क्रीन भी टर्न हो जाती है। सैमसंग के इस क्यूओलेड टीवी में 60 वॉट्स 4.1 चैनल के स्पीकर लगे हैं। कंपनी ने कहा है कि वो आने वाले दिनों में कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए टीवी पेश करने की योजना बना रही है।

यह टीवी दक्षिण कोरिया में अगले महीने के अंत में बाजार में आ जाएगा। हालांकि, भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।