1

वरिष्ठ पत्रकार अनिल धारकर नहीं रहे

जाने-माने पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धारकर की कुछ समय पहले ही बाईपास सर्जरी हुई थी।

धारकर हर साल मुंबई में नवंबर में होने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’ के संस्थापक और निदेशक थे। वह ‘लिटरेचर लाइव’ के संस्थापक और निदेशक भी थे।

धारकर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिरोज़ कादियाँवाला ऐंड एसोसिएट्स में वरि्ठ सलाहकार के तौर पर कार्य किया था। इसके बाद उन्होंने सिनेमा पर लिखना शुरू कर दिया।

धारकर तमाम पब्लिकेशंस जैसे- ‘डेबोनेयर’ , ‘मिड-डे’ , ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’और ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’के संपादक रहे। वह फिल्म सेंसर बोर्ड में भी सलाहकार रहे।