1

शताब्दी एक्सप्रेस में टीवी लगाने की शुरुआत

पिछले पांच साल से चल रही कवायद के बाद अंतत: शताब्दी एक्सप्रेस में टीवी लगना शुरू हो गए हैं। शुरुआत नई दिल्ली कालका शताब्दी से हुई है रेलवे के इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चेयर को मोडिफाई कर उनके पीछे की तरफ टीवी फिट किए जा रहे हैं। जल्द ही अन्य रूटों पर चलने वाली शताब्दी के कोचों में भी यह दिखने लगेंगे। यात्री सुविधाओं पर फोकस कर रहे रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच ट्रेनों में 26 कोच बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।
हैंड हेल्ड मशीनों के लिए चुनीं 73 ट्रेनें
ट्रेनों में टीटीई को हैंड हेल्ड मशीनों से इस माह के अंत तक लैस कर दिया जाएगा। इस सुविधा के लिए 73 ट्रेनों को चुना गया है। इसकी शुरुआत होते ही ट्रेनों के अंदर भी टिकट और रिजर्वेशन मिलने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस नई सुविधा के साथ टीटीई को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि गर्भवती महिलाओं और सीनियर सिटीजन को जहां तक संभव हो लोअर बर्थ ही आवंटित की जाए।
ये सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी
जनरल के तीन हजार कोचों में मिलेगी मोबाइल चार्जिंग की सुविधा। }पंजाब मेल में कचरा नष्ट करने के लिए डिस्पोजल बैग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। } स्लीपर कोचों में भी लगेंगे डस्टबिन।

साभार- दैनिक भास्कर से