1

शिवराज का शपथ समारोह ज्योतिषियों के हिसाब से

भाजपा की तीसरी सरकार शनिवार को 14 दिसंबर को शपथ लेगी। शपथ समारोह के लिए भोपाल के भेल का जंबूरी मैदान सजकर तैयार हो गया है। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन शनि प्रदोष तिथि होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ लिये जाने का शुभ मुहूर्त है, क्योंकि इसके बाद खरमास लग जाएगा। ज्योतिष मनीषियों का कहना है कि 14 दिसंबर के दिन का मूलांक 5 है, वहीं श्री चौहान की जन्मतिथि 5 मार्च होने के कारण उनका मूलांक भी 5 ही है।

इस दिन शनिवार तथा प्रदोष यानि शनि न्याय के देवता और प्रदोष शिव का दिन है। उधर मुख्यमंत्री के नाम का प्रथम शब्द भी शिव होने से सभी संयोग शुभ बन रहे हैं।

शुभ है 14 दिसंबर : पंडितों के मुताबिक श्री चौहान के लिए 14 दिसंबर की तारीख सबसे उपयुक्त और शुभ फलदायक है। क्योंकि इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि में है और शनि प्रदोष पड़ रहा है। इसके बाद खरमास लग जाएगा और खरमास में कोई भी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।

 

.