1

श्री बलदेव भाई शर्मा कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति बने

वरिष्ठ पत्रकार व प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इन दिनों बल्देव भाई शर्मा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर मामला दिसंबर से लंबित था। अब राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बल्देव भाई शर्मा की इस पद पर नियुक्ति कर दी है। फिलहाल कमिश्नर जीआर चुरेंद्र इस विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

छह अक्टूबर 1955 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव पटलौनी (बल्देव) में जन्मे बलदेव भाई शर्मा करीब चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय है। उन्होंने स्वदेश, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, पाञ्चजन्य, और नेशनल दुनिया समेत कई अखबरों और पत्रिकाओं का संपादन किया है। देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में ज्वलंत राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर उनके पांच सौ से ज्यादा विचारपरक आलेख पब्लिश हो चुके हैं। वे नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें म.प्र. शासन के ‘पं. माणिकचंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’, स्वामी अखंडानंद मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई का रचनात्मक पत्रकारिता राष्ट्रीय सम्मान व केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा द्वारा ‘पंडित माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’ दिया जा चुका है।