Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeखबरेंश्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई को दी दो सौगातैं

श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई को दी दो सौगातैं

भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने को खार रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में खार रोड स्टेशन के पैदल ऊपरी पुल का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर मुंबई की माननीया महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर के साथ माननीया सांसदगण श्रीमती पूनम महाजन एवं श्री माजिद मेमन, माननीय विधायकगण श्री आशीष शेलार एवं श्री पराग अलवणी सहित पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री शैलेन्द्र कुमार तथा पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

24047beb-75d7-491c-b91b-1e3683f2a490

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने माननीय अतिथियों का स्वागत किया। खार स्टेशन के उत्तरी छोर पर पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया जायेगा। यह पुल 63 मीटर लम्बा और 6 मीटर चौड़ा होगा तथा इसकी निर्माण लागत लगभग 4.45 करोड़ रुपये होगी। यह पैदल ऊपरी पुल स्टेशन के पश्चिमी दिशा के संलग्न क्षेत्र के साथ सभी प्लेटफॉर्मों को जोड़ेगा। इस पैदल ऊपरी पुल का निर्माण वर्तमान में मौजूद 3.66 मीटर और 5 मीटर चौड़े दो पुलों के अतिरिक्त किया जायेगा।

पैदल ऊपरी पुल के शिलान्यास के पश्चात श्री सुरेश प्रभु अतिथियों तथा रेलवे पदाधिकारियों के साथ उपनगरीय लोकल ट्रेन द्वारा विले पार्ले स्टेशन गये। विले पार्ले स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल के उद्घाटन के दौरान मुंबई की माननीया महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर, माननीया सांसद श्रीमती पूनम महाजन तथा माननीय विधायक श्री पराग अलवणी उपस्थित थे। श्री प्रभु ने कहा कि कई कॉलेजों एवं इसकी शाखाओं के कारण विले पार्ले एक महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक केन्द्र है तथा इस पैदल ऊपरी पुल से लोगों को काफी सहूलियत होगी।

लगभग 2.3 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले इस पैदल ऊपरी पुल की लम्बाई 64 मीटर तथा चौड़ाई 6.6 मीटर है। वर्तमान पैदल ऊपरी पुल की पूर्वी दिशा के खम्बे प्रस्तावित छठी लाइन को अवरुद्ध कर रहे थे इसलिए इन्हें हटाया जायेगा। यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए पुराने पैदल ऊपरी पुल के बदले नये पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया गया है। ये सुविधाएँ पश्चिम रेलवे द्वारा अपने सम्माननीय यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयास को दर्शाती है।

11f2a798-5bb2-4ce2-84fc-b41f61aa31e3

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फोटो कैप्शन

1. माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु विले पार्ले स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन करते हुए। साथ ही मुंबई की माननीया महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर, माननीया सांसद श्रीमती पूनम महाजन, माननीय विधायक श्री पराग अलवणी तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल भी दिखाई दे रहे हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार