Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeकविताकोरोना से उपजे कुछ मार्मिक शब्द

कोरोना से उपजे कुछ मार्मिक शब्द

सिर्फ सहमा है/ चुप रहने की कोशिश करता आदमी /कब्र मे जाने से पहले तेजी से चुप हो रहा हमेशा के लिये/
फिर भी आदत से मजबूर/ बांट रहा मौत का पैगाम चुप होने से पहले/ पेड़/नदी/ पंछी/ हवा/ झरने/ समन्दर/ चुप नहीं/
खौफजदा नहीँ/ आदमी सचमुच खौफ में है.

डर आदमी का आदमी से /पैदा किया आदमी ने ही / आदमी के लिये / अब डर डर कर मर रहा है / जीने के लिए /
खुद से डरकर कहां जायेगा /जब डर लगने लगा है अपनी ही परछाई से/ इस कठिन समय में/
डर के कमरे के दरवाजे पर/ दस्तक देता है आदमी.

बहुत दिनो के बाद / उतरी गौरेय्या आंगन में बेखौफ /एक खौफजदा के/ खिड़की से बेधड़क घुस आया /
हवा का ताजा झोंका/ अब मास्क लगाने का कारण बदल गया है/
इन दिनों सुबह सुबह कॉल बेल जागने की वजह नहीं/ पंछियों का कलरव है/
आकाश नीला झक दिखता है/ सूरज की किरणें ज्यादा सुनहली हैं/
ओजोन परत की तुर पाई में जुटी है प्रकृति/ नदियों में फेंके गये सिक्के अब साफ दिखने लगे हैं/
हैरत है जंगल /समन्दर के बहुतेरे वासी बेखौफ करने लगे हैं विचरण/ अपनी पुरानी रिहाइश की तलाश में /
रात में तारे गिन भी सकती हैं आंखे / चांद छत पर आया मालूम होता है हाल पूछने/
शुक्र कितना चमकदार/ जैसे उम्मीद का यही सितारा हो आदमी के लिए / इन कठिन दिनो में.

डर कैसा करोना से / माना तन से तन की दूरी है जरुरी
/पर मन से मन की दूरी क्यों/ इस कठिन समय में / मकान को घर बनाना है जरुरी /
माँ से जी भर बात कर / पिता को सुन/ भाई से कह सुन/ बच्चों को पढ़/ उन्हें गढ़ / पत्नी से नेह कर/
प्रेम का दीप रख घर के आले में/ जब तक घर में है/ सुरक्षित है/ बाहर के खतरे कम होने तक .

प्रतिरोध का समय है/विचलित होता मन/ बार बार होता है सशक्त्त /
तन निरंतर प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में मशगूल / धैर्य रखने का वक्त है/
खुद को अलग थलग / घर में रखने का वक्त है/ जीने के लिए/ बाहर आजादी है/
तफरी के लिए मन ललचाता है/ पर मौत अदृश्य/ मंडरा रही निरंतर
/जिन्दगी से आजादी के लिए/ बेहतर है थमना/
अपना घर/ अपना ही होता है/ भले ही कैसा भी हो/ कवच ही है.

(लेखक छत्तीसगढ़ में पदस्थ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं व प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं)

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार